वाराणसी मालवीय पुल से अपने जन्म दिन के अवसर पर गंगा नदी में कूद कर एक युवक ने दे दी जान। आदमपुर थानां क्षेत्र मालवीय पुल से शन...
वाराणसी मालवीय पुल से अपने जन्म दिन के अवसर पर गंगा नदी में कूद कर एक युवक ने दे दी जान।
आदमपुर थानां क्षेत्र मालवीय पुल से शनिवार की सायंकाल एक युवक गंगा नदी में कूद गया। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची आदमपुर पुलिस ने एन डी आर एफ की मदद से शव की काफी खोजबीन गंगा में कराई मगर उसका शव अभी तक नही मिला।इस दौरान उसके कूदने की सूचना पर मौके पर पहुचे उसके पिता जितेंद्र कुमार यादव निवासी नाटी इमली ने बताया कि आकाश यादव उनका एक मात्र पुत्र था। बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र था। आज उसका जन्म दिन भी था।वह उनसे दो हजार लेकर सुबह अपने चाचा से मिलने डीएल डब्लू गया था। साथ मे उसका मित्र अनीश यादव भी उसके साथ था। जब वह शाम को वह अपने केटीएम बाइक से मॉलवीय पुल पर पहुचा तो बाइक रोक अपने मित्र से कहा कि हम रेलिंग पर चढ़ रहे तुम हमारी फ़ोटो खींचो और वह गंगा नदी में कूद गया।जिसपर उसका मित्र पुलिस परिजनों को मोबाइल से सूचना देकर बताया।