Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

मस्जिद में नमाज पढ़ते बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

बुलन्दशहर। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला शेखपैन में शुक्रवार की सुबह रंजिश के चलते नमाज पढ़ने गए वृद्ध की मस्जिद  परिसर में गोलियां...

बुलन्दशहर। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला शेखपैन में शुक्रवार की सुबह रंजिश के चलते नमाज पढ़ने गए वृद्ध की मस्जिद  परिसर में गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मोहल्ला शेखपैन निवासी इदरीश (65) पुत्र अब्दुल गफूर का मोहल्ले के कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था। इस संबंध में इदरीश ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। शुक्रवार की सुबह मस्जिद में नमाज पढ़ने गए इदरीश की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई। गोलियां सीने और हाथ में लगीं, इदरीश लोहे के कारोबारी थे। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते उक्त लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव को पोटमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मृतक को 2 गोलियां लगी हैं। रंजिश के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र ने रंजिश के चलते पिता की हत्या होने की बात कही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।