वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत नरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप मां बेटी की निर्वस्त्र लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप घर से बदबू आने ...
बिजली विभाग से सेवानिवृत्त बालमुकुंद पांडेय का मकान है। बालमुकुंद पांडेय की लगभग दो साल पहले मौत हो चुकी है। मकान में इस समय उनकी पत्नी सुनीता पांडेय (55) और बेटी दीपिका पांडेय (28) रहती थी। बालमुकुंद पांडेय का एक बेटा अखिलेश इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। दूसरा बेटा अंजनी चोलापुर में पोल्ट्री फॉर्म हाउस में काम करता है। अंजनी आज घर आया था तो दरवाजा नहीं खुला और अंदर से दुर्गंध आ रही थी। अंजनी ने नरिया पार्षद कमल पटेल को सूचना दी। कमल पटेल की सूचना पर पुलिस आई। पुलिस अंदर घुसी तो सुनीता पांडेय का शव बेड रूम में जमीन पर पड़ा हुआ था। वहीं, दीपिका पांडेय का शव बरामदे में पड़ा हुआ था।