Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

15 साल के स्टूडेंट ने स्कूल यूनिफॉर्म नहीं दिलाने पर किया सुसाइड, नोट में लिखा- अब आप कभी स्कूल के लिए लेट नहीं होंगी, हैप्पी बर्थ-डे मम्मीजी

राजस्थानअलवर।   मामला अलवर के बहरोड़ इलाके का है.जहा 5 साल के स्टूडेंट ने स्कूल यूनिफॉर्म नहीं दिलाने पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड न...




राजस्थानअलवर।  मामला अलवर के बहरोड़ इलाके का है.जहा 5 साल के स्टूडेंट ने स्कूल यूनिफॉर्म नहीं दिलाने पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड नोट में लिखा- अब आप कभी स्कूल के लिए लेट नहीं होंगी, दुनिया का सबसे अच्छा बर्थ-डे गिफ्ट, हैप्पी बर्थ-डे मम्मीजी. स्टूडेंट की मां सरकारी स्कूल में टीचर है और दो दिन से बेटा मां से ड्रेस दिलाने की जिद कर रहा था. स्टूडेंट की मां का कल 40वां जन्मदिन था. 
बहरोड के गांव भगवाड़ी खुर्द के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर कंचन के पति की मौत हो चुकी है. विधवा कोटे में उसकी जॉब लगी. कंचन बहरोड़ में वार्ड 2 में किराए के कमरे में 15 साल में बेटे रोहित के साथ रह रही थी. रोहित बहरोड़ में ही एक निजी स्कूल में 10वीं क्लास का स्टूडेंट था. रोहित की बड़ी बहन मामा के यहां रहती है. वह 12वीं क्लास की स्टूडेंट है. दो दिन से रोहित नई स्कूल यूनिफॉर्म की जिद कर रहा था.
कंचन व्यस्त होने की वजह से रोहित को यूनिफॉर्म नहीं दिलवा पा रही थी. कल कंचन का जन्मदिन था. उसने रोहित से वादा किया था कि स्कूल से लौटकर शाम को वह उसे नई यूनिफॉर्म दिला देगी. रोहित ने मां को स्कूल जाने से पहले बर्थ-डे विश किया था. साथ ही स्कूल यूनिफॉर्म जरूर दिलाने की बात कही थी. बार-बार यूनिफॉर्म की रट लगाने के कारण कंचन ने बेटे को डांट दिया था. कहा- आज मैं स्कूल के लिए लेट हो रही हूं. शाम को दिला दूंगी. रोहित को मां की डांट ऐसी लगी कि उसने सुसाइड कर लिया.