यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में इस बार वाराणसी जिले में 90.53 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता पाई है जबकि इंटर की परीक्षा में इस बार जिले...
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में इस बार वाराणसी जिले में 90.53 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता पाई है जबकि इंटर की परीक्षा में इस बार जिले में 90.52 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी प्रदेश स्तर की सूची में हाईस्कूल में शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज आयर के छात्र आशुतोष को आठवां स्थान मिला जबकि इंटर की टॉप 10 सूची में इस बार जिले से एक भी नाम नहीं है।
वही बिपिन बिहारी चक्रवर्ती कन्या विद्यालय इंटर कॉलेज की माहेजबी परवीन ने भी हाई स्कूल मे 84.5 लाकर पूरे विद्यालय में टॉप किया है जबकि 83.17हेबा नवाज दुसरे और 83.5%लाकर जैनब परवीन तीसरे स्थान पर रही।
तो वहीं 82.6%लाकर अपने विद्यालय में इंटरमीडिएट में टॉप किया है