Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

हाईटेंशन बिजली के तार से शिवपुर में मजदूर की मौत

वाराणसी ।। शिवपुर थाना क्षेत्र के चमाव कोईरान स्थिति बजरंग बिल्डिंग मैटेरियल के दुकान के समीप वीरेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रह रहे 32 ...




वाराणसी ।। शिवपुर थाना क्षेत्र के चमाव कोईरान स्थिति बजरंग बिल्डिंग मैटेरियल के दुकान के समीप वीरेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रह रहे 32 वर्षीय अरविंद कुमार साह पुत्र सत्यनारायण साह निवासी गोपालपुर थाना दनियापुर सारण बिहार की हाईटेंशन लाइट के करंट से गमछा उतारते समय मौके पर ही मौत हो गई 

मकान मालिक ने जब मृतक मजदूर के एकाएक धड़ाम से फर्श पर गिरने की आवाज सुनी तो मौके पर ऊपर जाने पर देखा कि मृतक मरा हुआ फर्श पर पड़ा हुआ है मामले की सूचना मकान मालिक ने डायल 112 को दी मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतका की पत्नी गांव पर निजी कार्य से गई हुई थी शिवपुर पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है,बिजली विभाग की भारी लापरवाही के चलते यह शिवपुर में विजली के करंट से मरने की दूसरी घटना है इसके पहले अभी कुछ दिन पूर्व शिवपुर के भवानीपुर कादीपुर में विजली का फाल्ट ठीक करते समय एक लाइन मैन की मौत हो गयी थी आज हाईटेंशन का तार मकान के ऊपर से जाने के कारण घटना घटी और मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी