Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

अहिल्याबाई घाट पर 3 शव गंगा जी में उतराये हुए मिले

आज सुबह दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के अहिल्याबाई घाट पर 3 शव गंगा जी में उतराये हुए मिले थे  वाराणसी। आज सुबह गंगा में उतराता मिला तीन युवकों का...

आज सुबह दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के अहिल्याबाई घाट पर 3 शव गंगा जी में उतराये हुए मिले थे 

वाराणसी। आज सुबह गंगा में उतराता मिला तीन युवकों का शव  सूचना पर पहुंचे दशाश्वमेध थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने शवों को बाहर निकलवाया 3 शवो में से 2 शव प्रियांशु कुमार सिंह पुत्र संजय सिंह उम्र 14 वर्ष तथा अमन राज सिंह पुत्र विपिन बिहारी उम्र 15 वर्ष निवासीगण ग्राम-पोस्ट बाराही थाना हुसैनाबाद जनपद पलामू झारखंड के है 
जो आपस मे चचेरे भाई हैं और कल किसी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वाराणसी आए थे
 और लंका में अपने किसी रिश्तेदार के यहां रुके थे तथा कल शाम को घूमने के लिए निकले थे और घर वापस नहीं गए, सम्भावना है कि दोनों किसी घाट पर स्नान के दौरान डूब गए हो और आज उनका शव अहिल्याबाई घाट पर उतराया मिला है। दशाश्वमेध पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित किया गया है
तीसरे शव की शिनाख्त योगेश कुमार सोनी पुत्र छकौड़ी लाल सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी नई बस्ती कटरा थाना गुरसराय जिला झांसी के रूप में हुई है जो कल भेलूपुर थाना क्षेत्र के जानकीघाट पर स्नान करते वक्त डूब गया था