Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

ज्ञानवापी मस्जिद के साथ ही वाराणसी के एक और मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष कर रही तैयारी

खबर सूत्रों के हवाले से वाराणसी।  ज्ञानवापी के बीच अब एक और मस्जिद पर कानूनी लड़ाई की तैयारी बिंदु माधव को लेकर हिन्दू पक्ष आया सामने ज्ञानवा...

खबर सूत्रों के हवाले से

वाराणसी। ज्ञानवापी के बीच अब एक और मस्जिद पर कानूनी लड़ाई की तैयारी बिंदु माधव को लेकर हिन्दू पक्ष आया सामने ज्ञानवापी विवादित ढाँचे के मुद्दे के बीच इतिहासकारों ने एक और बड़ा दावा किया है। 

उनका दावा है कि काशी में एक और विवादित ढाँचा है जिसे मुगल शासक औरंगजेब ने प्राचीन विख्यात बिंदु माधव मंदिर को तोड़कर बनवाया था।

उसका नाम धरहरा मस्जिद है। जिसको लेकर हिंदू पक्ष अब कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है ऐसा दावा किया जा रहा है कि पहले इस मस्जिद के स्थान भगवान विष्णु का मंदिर हुआ करता था​।इतिहासकारों का दावा है कि औरंगजेब ने न केवल ज्ञानवापी विवादित ढाँचे को बनाया बल्कि इसी तरह उसने हिंदुओं के दो बड़े मंदिरों समेत अन्य कई सनातन आस्था के केंद्रों को भी गिराया था और वहाँ मस्जिदें बनवाई थी।


भगवान शिव की नगरी काशी के पंचगंगा घाट पर स्थित ‘बिंदु माधव का मंदिर अब धरहरा मस्जिद के नाम से जाना जाता है। औरंगजेब ने सन 1669 के आसपास बिंदु माधव का प्राचीन मंदिर तोड़कर यहाँ धरहरा मस्जिद बनवाई थी जिसके बाद औंध नरेश ने मंदिर से बिंदु माधव की मूर्ति को बगल में एक अन्य जगह स्थानांतरित करा दिया था। यहाँ पर अभी भी उनकी (भगवान विष्णु) पूजा की जाती है।

अब इसे आलमगीर मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है।