Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

वाराणसी के घाटों पे खुले आम बीयर और सिगरेट पीते हुए लड़कियों ने किया ड्रामा

वाराणसी । 2021 जैसे ही बिता नए साल में प्रवेश करते ही लोगों के जेहन में यह रहता है कि हम बहुत जश्न के साथ नए साल का स्वागत करेंगे आज वाराणस...



वाराणसी । 2021 जैसे ही बिता नए साल में प्रवेश करते ही लोगों के जेहन में यह रहता है कि हम बहुत जश्न के साथ नए साल का स्वागत करेंगे आज वाराणसी के अस्सी घाट पर जिस तरह से 2 लड़कियां बियर के नशे में धुत होकर खुलेआम बियर पी रही थी 
और सिगरेट भी पी रही थी जिसके बाद एक पुलिस कर्मी ने इसका वीडियो बनाना चाहा तो लडकिया डर गई और उस पुलिस कर्मी से बहस करने लगी  वही दूर बैठा एक व्यक्ति ने यह सब देख रहा था और उस ने अपने मोबाईल में कैद कर लिया
 यह बनारस की संस्कृति के खिलाफ है बनारस एक सांस्कृतिक और धार्मिक शहर माना जाता है लेकिन आज जो घाटों पर देखने के लिए मिला वह कहीं ना कहीं धार्मिक शहर वाराणसी को तार तार करता नजर आया सार्वजनिक जगह पर खुलेआम दो लड़कियां बीयर और सिगरेट पीते हुए नजर आयी जबकि यह बात सबको पता है कि धार्मिक क्षेत्र पर नशा करना और स्मोकिंग करना प्रतिबंधित है प्रशासन की नजर पड़ते ही फोटो खींचने की बात आई तो दोनों अपना मुंह छुपाने की कोशिश करने लगी एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के लिए लगातार यहां का पर्यटन में बढ़ावा के लिए कार्य कर रहे हैं और नई नई परियोजनाओं को वाराणसी को देते हैं इसी क्रम में उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया था जिससे कि बनारस का पर्यटन बहुत ज्यादा बढ़ा