गाजियाबाद । में कैलाभट्ठा इलाके में पुलिस ने छापा मारकर रंगे हाथ नकली नोटो के सौदागरों को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने 6 लाख 59 हजार के न...
पकड़े गए गिरोह के लोगों ने कबूल किया है कि वे अब तक 17 लाख रुपये के नकली नोट बाजार में चला चुके हैं। पुलिस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। यह भी जानकारी की जा रही है कि इन नकली नोट के सौदागरों के संबंध पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई या फिर पाकिस्तान से तो नहीं जुड़े है।
एक के बदले देते थे तीन नकली नोट
नकली नोट के सौदागरों ने बताया कि वे एक असली नोट के बदले तीन नकली नोट देते थे। नोटो की सप्लाइ करने वाले अमन और आलम 20 प्रतिशत का कमीशन लेते थे। पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के पास से 2000 हजार रुपये के 132 नोट, 500 रुपये के 200 नोट, 200 रुपये के 540 नोट, 100 रुपये के 106 नोट के अलावा दो कलर प्रिंटर, तीन कागज कटर के अलावा काफी संख्या में कागज और अन्य समान बरामद किया है