Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

वैष्णो देवी में भगदड़ कइयों की जान गई प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

शनिवार सुबह कटरा के वैष्णो देवी भवन  में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं यह हादसा  शुक्रवार शनिवार  रा...

शनिवार सुबह कटरा के वैष्णो देवी भवन  में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं यह हादसा  शुक्रवार शनिवार  रात के दरम्यान करीब 2:45 बजे हुई घटना कीसूचना मिलते ही  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने दुख जताया है।
बता दें कि नए साल पर हर वर्ष देशभर से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। शुक्रवार शनिवार रात भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे घटना के बाद तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया घायलों को तुरंत  अस्पताल पहुंचाया गया भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएंगी 

इस घटना के बाद हादसे के शिकार लोगों को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं
इन नंबरों से लोग अपनों की जानकारी ले सकते हैं
एलजी जम्मू-कश्मीर कार्यालय और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर 01991-234804, 01991-234053 जारी किए गए हैं इसके अलावा अन्य हेल्पलाइन नंबर: पीसीआर कटरा: 01991232010/ 9419145182, पीसीआर रियासी 0199145076/ 9622856295, डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष: 01991245763/ 9419839557 से भी जानकारी ली जा सकती है
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार यहां किसी बहस के बाद लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दे दिया जिसके बाद भगदड़ मच गई