Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

बनारस (मंडुआडीह) स्टेशन पर जल्द दिखेगा तलाब 25 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाएं मूर्तरूप ले लेंगी

वाराणसी  मंडुआडीह   विश्वस्तरीय द्वितीय प्रवेश द्वार से चर्चा में आए बनारस (मंडुआडीह) स्टेशन पर  जल्द ही देख ने को मिल सकता है दुनिया का सबस...

वाराणसी  मंडुआडीह  विश्वस्तरीय द्वितीय प्रवेश द्वार से चर्चा में आए बनारस (मंडुआडीह) स्टेशन पर  जल्द ही देख ने को मिल सकता है दुनिया का सबसे अलग रेलवे स्टेशन जीहा बनारस (मंडुआडीह) स्टेशन को और भी अलग बनाने की तैयारी जोरों से की जा रही है अगले वर्ष 2023 तक यात्री सुविधाओं में और वृद्धि दिखेगी अतिरिक्त तालाब व हरित गलियारे से स्टेशन परिसर की एक अलग पहचान बनेगी
पीएम मोदी के दूसरे दौरे के बाद निर्माण कार्यों में और तेजी कर दिया गया है। लगभग 25 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाएं मूर्तरूप ले लेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में शामिल बनारस (मंडुआडीह) स्टेशन की भारतीय रेलवे में अलग पहचान है। यहां एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित द्वितीय प्रवेश द्वार ने खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी कायल कर दिया।
 बीते 23 दिसंबर को रात्रि भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बनारस स्टेशन का दौरा किया। इसके पूर्व अपने पहले दौरे में प्रधानमंत्री ने प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद यात्रियों से फीडबैक भी लिया था। इस स्टेशन से प्रधानमंत्री के लगाव को देखते हुए लंबित परियोजनाओं में तेजी आई है। इसे एक वर्ष के अंदर पूरा कर दिया जाएगा।

इन पांच वर्षो में विकसित हुई  सुविधाएं
- विश्व स्तरीय द्वितीय प्रवेश द्वार
- द्वितीय फूट ओवरब्रिज
- सुविधाओं का पुनर्विकास
- अतिरिक्त लाइन, वाशिंग पिट, स्टेबलिंग लाइन व प्लेटफार्म
- ट्रेनों के मेंटेनेंस की बढ़ी क्षमता
- विश्वस्तरीय वेटिंग हाल, वीआइपी लाउंज
- लिफ्ट व स्वचालित सीढ़ियां
- सीसीटीवी कैमरे, एलइडी लाइट व वाइफाइ की सुविधा
- सिग्नलिंग सिस्टम बेहतर
- 50 हजार लीटर क्षमता युक्त पानी का टैंक
वर्ष 2023 में मूर्तरूप लेंगे ये कार्य
- 2.49 करोड़ में द्वितीय प्रवेश द्वार पर लिफ्ट, सड़क निर्माण व तालाब होगा विकसित
- 2.49 करोड़ में 250 मीटर लंबा वाशिंग पिट
- 2.47 करोड़ रुपए में विकसित होगा 750केवीए क्षमता का विद्युत उपकेंद्र
- 7.67 करोड़ मे टावर वैगन शेड
- 0.14 लाख से वाटर हाइड्रेंट का कार्य
- 1.98 करोड़ में कोचिंग डिपो में सीक लाइन के फ्लोर का कार्य
- 1.89 कोचिंग डिपो में जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ होगी
25 करोड़ की विभिन्न परियोजनाएं वर्ष 2023 तक पूरी हो जाएंगी