सिंघम की धुन पर tiktok पर थिरक रहे दरोगा जी पर हुई करवाई वराणसी। इन दिनों खबरो की सुर्खियां बटोरे एक दरोगा जी है जो एके 4...
वराणसी। इन दिनों खबरो की सुर्खियां बटोरे एक दरोगा जी है जो एके 47 राइफल लिये हुये टिकटाक पर सड़कों पर डांस करते नजर आ रहे है। लोगो ने इनका वीडियो इतना वायरल कर दिया जिससे इनकी खुशी गम मे बदल गई आपको बता दे की वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाने पर सेकंड अफसर के पद पर तैनात है, हर्ष भदौरिया। जो जनपद के कई थानो व चौकियों पर तैनात रह चुके है, और जहां भी ये तैनात रहे है वहां अपने क्रियाकलापों के कारण हमेशा हाईलाईट रहे है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए किया स्थानान्तरण