वाराणसी ।कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन के कारण समस्त मंदिरों के भी पट बंद कर दिए गए हैं जिसके चलते श्रद्धालु भक्त अपने इष्टदे...
वाराणसी ।कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन के कारण समस्त मंदिरों के भी पट बंद कर दिए गए हैं जिसके चलते श्रद्धालु भक्त अपने इष्टदेव की आराधना नहीं कर पा रहे हैं जिसे देखते हुए लॉकडाउन 4 मे जल्द ही मंदिरों के पट खुल ने वाले है बस कुछ नियमों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लोग अपने आराध्य के दर्शन आसानी से कर सकेंग।
इसी को लेकर गुरुवार को पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ नीलकंठ तिवारी व स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने सर्किट हाउस में शहर के प्रमुख मंदिरों के महंतों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था सुनिश्चित कराने पर विचार विमर्श किया।
जिसमे मंत्री नीलकंठ तिवारी ने जिलाधिकारी से कहा कि लॉकडाउन में भविष्य में और भी छूट दी जाएगी और काशी के मंदिरों में लोग अपने देवी देवताओं के आसानी से दर्शन कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के लिए प्रमुख मंदिरों के व्यवस्थापक को व महंतों को ध्यान देना होगा तथा अधिकारियों को शहर के सभी मंदिरो के महंतों के साथ बैठक करने का आदेश दिया.।