मास्क पहनकर महिलाओं ने पति की दीर्घायु के लिए कि वट सावित्री पूजा वाराणसी ,खबर बनारस।आज शहर में महिलाओ ने कोरोना संक्रमण से ...
वाराणसी ,खबर बनारस।आज शहर में महिलाओ ने कोरोना संक्रमण से बचाव व लाक डाउन के नियमो का पालन करते हुए मास्क पहन कर की पति की लंबी उम्र की कामना जेष्ठ कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर महिलाओं द्वारा सज धज कर बट वृक्ष पूजन अर्चन कर पति के दीर्घायु होने की कामना की सुबह से ही महिलाएं रंगीन वस्त्र धारण कर हाथों में फल फूल व मिष्ठान से सजी थाली लेकर बट वृक्ष के नीचे कोई सात फेरे तो कोई 11 फेरे लेकर पति के दीर्घायु की कामना कर आरती उतार कर वृक्ष के नीचे दान पुण्य किया ।