Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पुलिसकर्मी विनय सिंह ने निभाया मानवता का धर्म असहाय गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

 वाराणसी खबर बनारस दशाश्वमेध पुलिस का आया मानवीय चेहरा सामने, गर्भवती महिला को पुलिस जीप मे बैठा कर पहुंचाया अस्पताल  मारवाड़ी अ...


 वाराणसी खबर बनारस दशाश्वमेध पुलिस का आया मानवीय चेहरा सामने, गर्भवती महिला को पुलिस जीप मे बैठा कर पहुंचाया अस्पताल 
मारवाड़ी अस्पताल में  लगातार 4 महीने से चल रहा था इलाज मगर डिलीवरी के समय अस्पताल अथॉरिटी ने  ऐन मौके पर केस लेने से मना  कर दिया  महिला की कंडीशन सीरियस होने तथा लाकडाउन के चलते वाहन न मिलने से परेशान
लड़की की मां और परिवार को रोता हुआ देख दशाश्वमेध थाने पर तैनात पुलिसकर्मी विनय सिंह ने अपने उच्च अधिकारियों से बात कर, गर्भवती महिला और उसके परिवार को फौरन थाने की जीप में बैठाकर,  जिला मंडली अस्पताल कबीर चौरा मे  एडमिट कराया।