Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

करणी सेना ने किया रक्तदान

                 वाराणसी। देश में चल रही कोरोना महामारी के दौरान रक्त की उपलब्धता की आकस्मिकता स्थिति को देखते हुए आज करणी सेना वाराणसी द्वा...

                





वाराणसी। देश में चल रही कोरोना महामारी के दौरान रक्त की उपलब्धता की आकस्मिकता स्थिति को देखते हुए आज करणी सेना वाराणसी द्वारा मंडली जिला चिकित्सालय मेंस्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें  युवाओं  के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं शिविर में 20 लोगों को पंजीकृत किया गया  जिसमें 13 व्यक्तियों ने रक्तदान कर सराहनीय कार्य किया 
करणी सेना जिला सचिव  आदर्श सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते  शहर में ब्लड की कमी को देखते हुए करणी सेना ने निश्चय किया है कि प्रत्येक सप्ताह रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान करेगी 
शिविर के संचालन में रक्त कोष के डॉक्टर संजीव कुमार सिंह डॉक्टर फैजल जमीर खान एवं रक्त कोष के समस्त टीम का विशेष योगदान रहा