Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

सर सुन्दरलाल अस्पताल, बीएचयू में मंगलवार से शुरू होगा कैंसर सर्जरी ऑपरेशन थियेटर

वाराणसी। सर सुन्दरलाल अस्पताल, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, में 19 मई मंगलवार से सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ऑपरेशन थियेटर शुर...





वाराणसी। सर सुन्दरलाल अस्पताल, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, में 19 मई मंगलवार से सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ऑपरेशन थियेटर शुरू हो जाएगा। निदेशक, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, प्रो. आर. के. जैन और चिकित्सा अधीक्षक, सर सुन्दरलाल अस्पताल, प्रो. एस. के. माथुर ने बताया कि कैंसर सर्जरी शुरू करने के लिए तैयारियां चल रही हैं और इसी के तहत आज विभागाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय के निर्देशन में आपरेशन थिएटर को स्टरलाइज किया गया। इसके बाद स्टाफ को पर्सलन प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानि पीपीई किट पहनने और कोविड-19 के दौरान सर्जरी के समय विशेष ध्यान रखने योग्य बातों से अवगत कराया गया और कोविड-19 से बचाव के लिए ज़रूरी प्रशिक्षण दिया गया। इसके तहत आपरेशन के दौरान इस्तेमाल किये गए उपकरणों का विशेष रख रखाव और बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोज़ल और कपड़ों के रख रखाव संबंधी ऐहतियात शामिल है। जिन भी रोगियों को सर्जरी के लिए ले जाया जाएगा उनकी पहले कोविड-19 जांच की जाएगी। सर्जिकल ऑन्कोलॉजी शुरू होने से कैंसर रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी।