वाराणसी, खबर बनारस ।क्रिकेट के विवाद को लेकर आदमपुर के प्रहलादघाट मे रविवार की रात्रि दो पच्छो मे जमकर हुई मारपीट मे एक युवक घायल हो गया ...
वाराणसी, खबर बनारस ।क्रिकेट के विवाद को लेकर आदमपुर के प्रहलादघाट मे रविवार की रात्रि दो पच्छो मे जमकर हुई मारपीट मे एक युवक घायल हो गया जिसको कबीर चौरा हास्पिटल मे भर्ती कराया गया।क्षेत्रीय लोगो के अनुसार शनिवार को गंगा किनारे हार जीत की बाजी लगा कर उसी जगह के युवक क्रिकेट खेल रहे थे । इस दौरान आपस मे विवाद होने पर एक युवक को कुछ लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया आज घायल युवक घर से तलवार लेकर निकला अपने ऊपर हमला किए युवको को दौड़ा लिया इस दौरान उसके तलवार से एक युवक की घायल होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को हास्पिटल भेजने के साथ दो तीन लोगो को पकड़ के पूछताछ कर रही है।