Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जिलाधिकारी ने काशी इंन्स्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी (केआईटी) का किया निरीक्षण

     वाराणसी । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने आज गुरुवार को काशी इंन्स्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी (केआईटी) क...




     वाराणसी । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने आज गुरुवार को काशी इंन्स्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी (केआईटी) का निरीक्षण किया। यहाँ पर अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी एवं प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले लोगों की कोरोना टेस्टिंग/स्क्रीनिंग कराने के पश्चात् ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है।  उप जिलाधिकारी राजातालाब विक्रमादित्य मलिक ने आये प्रवासियों के संबंध में विस्तार से जानकारी जिलाधिकारी को देते हुए बताया कि इनको आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराकर मेडिकल टीम द्वारा जांच की जा रही है, तत्पश्चात् 27 बिन्दु का फार्म भरवाया जा रहा है। श्रम विभाग द्वारा अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रमिकों/कामगारों का पूरा विवरण दर्ज किया जा रहा है। जिससे उनको प्रदेश/जिले में ही उनकी कुशलता के अनुसार सेवायोजित कर रोज़गार उपलब्ध कराया जा सके और वे अपनी आजीविका चलाने में सक्षम हो सकें। महामारी से लाकडाउन के कारण प्रदेश में आने वाले प्रवासियों को रोज़गार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। जिलाधिकारी ने प्रवासियों से पूछताछ की कि वे किस प्रदेश में क्या काम करते थे।