*वाराणसी के शराब व्यवसाई हुए लामबंद कल करेंगे पूरे जिले में शराब की दुकानों को बंद, सरकार के खिलाफ करेंगे लाक डाउन* *शराब व्यवसायियों ने सर...
*वाराणसी के शराब व्यवसाई हुए लामबंद कल करेंगे पूरे जिले में शराब की दुकानों को बंद, सरकार के खिलाफ करेंगे लाक डाउन*
*शराब व्यवसायियों ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप कहा सरकार कर रही है हमारा शोषण*
वाराणसी ।एक और जहां शराब की दुकानें खोले जाने के बाद पूरे प्रदेश में सरकार के शराब की दुकानें खोलने के फैसले पर सामाजिक कार्यकर्ता व महिलाएं विरोध दर्ज करा रही हैं वहीं दूसरी ओर आज शराब व्यवसाई भी सरकार के खिलाफ लामबंद होकर सड़क पर उतर आएं
शराब के व्यवसायियों ने कहा कि एक ओर जहां सरकार को हम लोग रिवेन्यू दे रहे हैं वहीं सरकार हम लोगों के बारे में नहीं सोच रही है हम लोगों का पूरी तरह शोषण हो रहा है इस लाख डाउन में जहां गरीब जनता खाने के बिना मर रही है वहीं दूसरी ओर शराब कहां से लेगी शराब व्यवसायियों ने कहा कि सरकार के द्वारा लॉक डाउन के दौरान बचे हुए स्टाफ को 7 दिनों के अंदर खत्म करने के आदेश दिए गए थे साथ ही नए निकासी के माल को भी 10 तारीख तक सभी को बेचने का आदेश था ऐसा न किए जाने पर बचे हुए माल को डिस्ट्रॉय कर दिया जाएगा मगर एक और जहां लॉक डाउन होने से आम मजदूर वर्ग व अन्य लोग खुद में परेशान हैं ऐसे हालात में शराब की बिक्री काफी कम हो गई है ऐसे में सरकार हम लोगों को माल बेचने का समय अवधि बढ़ाएं शराब व्यवसायियों ने कहा कि इसके लिए हम कल पूरे जिले में सांकेतिक तौर पर जिले की सभी दुकानों को बंद करके सरकार को विरोध दर्ज कराएंगे यदि बातें नहीं मानी गई तो हम लोग अनिश्चितकालीन शराब की दुकानों को बंद कर दे हम सभी लोग सरकार के खिलाफ लाक डाउन कर देंगे