* तबलीगी ज़मात के एक सदस्य ने आज covid19 से स्वस्थ होने के बाद आज मुंबई में एक अन्य मरीज़ को अपना रक्त प्लाज़्मा दान किया। जानका...
*
तबलीगी ज़मात के एक सदस्य ने आज covid19 से स्वस्थ होने के बाद आज मुंबई में एक अन्य मरीज़ को अपना रक्त प्लाज़्मा दान किया।
जानकारी के मुताबिक अब्दुर रहमान नामक व्यक्ति जिसे मार्च २१ को मुंबई में संक्रमित पाया गया था और उसका इलाज मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल में चल रहा था जिसे 18 दिनो के क्वारेंटाइन इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। अब्दुर रक्त प्लाज़्मा दान करने वाले मुंबई के अब तक के प्रथम व्यक्ति हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान अब्दुर ने बताया की विगत 21 अप्रैल को मेरे पास नायर हॉस्पिटल से फ़ोन आया था और रक्त प्लाज़्मा दान करने के लिए कहा गया। मैंने अपने परिवार में विचार विमर्श करने के बाद 24 अप्रैल को अपना रक्त दान कराया।उन्होंने ये भी बताया की हमारे परिवार व मित्रों ने हमें इस कार्य को न करने के लिए मना किया था पर हमारे तबलीगी ज़मात क्यू मुखिया मौलाना साद ने कहा था कि हम सभी ज़मात के लोग जो इलाज़ के बाद ठीक हो जा रहे हैं हमें इस मुहीम का हिस्सा बनना चाहिए और अपना रक्त दान करना चाहिए।
रहमान ने कहा कि यदि मौलाना साद ने यह बात कही है तो ज़ाहिर है की उन्होंने इस बात पर ज़रूर विचार किया होगा और यह समाज हित के लिए बहुत हाई अच्छी बात है।मुझे खुद रक्तदान कर के गर्व महसूस हो रहा है।
मुझे बी०एम०सी० की एक गाड़ी से ले जाया गया और सर्वप्रथम मेरे ख़ून की जाँच करायी गयी और टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद मुझसे रक्तदान करवाया गया। मुझे आज खुद पर गर्व हो रहा है कि मेरे द्वारा दान किए हुए रक्त से किसी की जान बचायी जा रही है,
आल्लाह उन्हें अच्छी ज़िंदगी प्रदान करे।