कोरोना ने निगला तीसरा शिकार.. वाराणसी। शहर में आज सुबह ही कोरोना को लेकर एक बुरी खबर आई कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है। कोरोना के कारण...
कोरोना ने निगला तीसरा शिकार..
वाराणसी। शहर में आज सुबह ही कोरोना को लेकर एक बुरी खबर आई कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है। कोरोना के कारण एक हो गयी है। वाराणसी में कोरोना से अब तक कुल 3 मौतें हुई हैं वही कुल संक्रमितों की संख्या 93 हो चुकी है।
वाराणसी में कोरोना से तीसरी मौत, नरिया गांधीनगर एक्सटेंसन निवासी रिटायर्ड एसडीएम साहब को कोरोना ने निगल लिया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 13 मई को 73 वर्षीय मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएचयू में भर्ती कराया गया था। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शनिवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि वह बीपी के पेशेंट थे और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे। डीएम ने बताया कि भर्ती के समय से वो आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे। जिसके बाद शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गयी।