Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

*गैस एजेंसियों के समय की मांग को लेकर आज कमिश्नरी सभागार मे अधिकारियों संग व्यपारियों की हुई बैठक

*कमिश्नरी में मंत्री ,अधिकारियों संग व्यापारियों की  हुई महत्वपूर्ण बैठक गै स एजेंसियों के खुलने का समय सुबह 10 से सायं 5 बजे तक  करने की मा...

*कमिश्नरी में मंत्री ,अधिकारियों संग व्यापारियों की  हुई महत्वपूर्ण बैठकगै स एजेंसियों के खुलने का समय सुबह 10 से सायं 5 बजे तक  करने की मांग*


वाराणसी। आज कमिश्नरी सभागार में मंत्री रविंद्र जायसवाल  मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ,जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के साथ व्यापारियों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में तमाम व्यापारियों ने अपने सुझाव दिए तथा लॉक डाउन से आ रही कठिनाइयों का हवाला देकर विभिन्न मांग रखी। व्यापारियों का कहना था कि थोक व फुटकर दुकानों के खुलने का समय बढ़ाया जाए।  मीटिंग में वाराणसी एलपीजी वितरक संघ के प्रवक्ता मनीष चौबे ने एलपीजी व्यापारियों की तरफ से  सुझाव दिया कि पूर्व की भांति एलपीजी के शोरूम सुबह 10 बजे से सायं 5  बजे तक खुलने की अनुमति हो।  नए नियम के तहत सुबह 7 बजे से 2  बजे तक ही  एजेंसियां खुल पा रही। इस कारण से एलपीजी का कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है । शोरूम में बहुत से काम एक बजे के बाद शुरू होता है।मनीष चौबे ने प्रशासन व मंत्री से अनुरोध किया कि  पूर्व की भांति एजेंसियां सुबह 10 बजे से सायं 5  बजे तक  खोलने की अनुमति दी जाये ताकि ग्राहकों संग कर्मचारियो की मुश्किलें कम हो सकें। इस दौरान व्यापारी नेता प्रेम मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे। मंत्री रवींद्र जायसवाल ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया कि हर मुश्किल को दूर कर व्यापारियों को सरकार हर सम्भव मदद करेगी। इस कठिन वक्त में सबको कोरोना वारियर्स बनकर लड़ाई में लगना होगा।बिना जनता व व्यापारियों के सहयोग से यह सम्भव भी नहीँ।