कहासुनी को लेकर दबंग ने गड़ासे से युवक के सिर पर किया हमला - एक की हालत गम्भीर - आरोपी फरार - वाराणसी - रोहनिया थाना क्षेत्र के सदलपुर गांव ...
कहासुनी को लेकर दबंग ने गड़ासे से युवक के सिर पर किया हमला -
एक की हालत गम्भीर -
आरोपी फरार -
वाराणसी - रोहनिया थाना क्षेत्र के सदलपुर गांव में दो कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट दो गम्भीर रूप से चोटिल ।
परिजन खुड़भूड़ पाल ने बताया कि मान सिंह निवासी सदलपुर का रहने वाला है। दबंग प्रवृति का आदमी है। आज सुबह गांव के कुटिया के समीप मान सिंह , राहुल, सचिन ने मेरे पुत्र विजय पाल 26 वर्ष दूसरे पुत्र राकेश पाल 21 वर्ष दोनो कुटिया के समीप बैठे थे । पुरानी बातों को लेकर मान सिंह अपने परिवार के लोगो के साथ उलझ गया और देखते ही देखते मान सिंह ने विजय पाल ने हाथ मे लिये गड़ासे से सिर पर वार कर दिया । जब तक कुछ समय पाते हम लोग उसी उपरांत मान सिंह के बेटे राहुल ने भी अन्य पर ऊपर हमला बोल दिया । दो लड़के घायल हो गए जिन्हे आनन फानन में परिवार के लोगों ने दोनों घायलों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ पर एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। दूसरा घायल है। परिवार के लोगो ने रोहनिया पुलिस को सूचना दि। जिसपर स्थानिय चौकी प्रभारी नीरज ओझा ने कार्रवाई न कर रोहनिया थाना पर परिवार वालो को भेज दिया । रोहनिया कार्यवाहक थाना प्रभारी घनश्याम शुक्ला से इस मामले में जानकारी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी वही मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है