वाराणसीमातृ दिवस (मदर्स डे) पर रविवार को इनरव्हील वाराणसी स्वर्ण मंजरी अध्यक्ष कविता मालवीय और उनकी टीम ने पन्ना धाय स्मृति से...
वाराणसीमातृ दिवस (मदर्स डे) पर रविवार को इनरव्हील वाराणसी स्वर्ण मंजरी अध्यक्ष कविता मालवीय और उनकी टीम ने पन्ना धाय स्मृति सेवा न्यास के सहयोग से कोविड—19 के प्रोटोकाल और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर सुंदरपुर और नेवादा में जरूरतमंद दर्जनों महिलाओं के बीच "सैनिटरी नैपकिन" वितरित किया। उन्होंने बताया कि महिलाओं की शिक्षा व स्वास्थ्य, को लेकर जागरुकता ही देश के विकास का पैमाना होता हैं। समाज के रुढ़िवादी से गरीब और पिछड़े हिस्सों में रह रही महिलाओं को अपने स्वास्थ्य से कीमत चुकानी पड़ती है। ऐसे में "सैनिटरी नैपकिन" अभियान जरूरी है।