* वाराणसी । मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर चौराहे के समीप रहने वाले युवक विकास सोनी 25 वर्ष पुत्र स्व. कल्लन ने गुरुवार की रात्रि अपनी मा...
*
वाराणसी । मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर चौराहे के समीप रहने वाले युवक विकास सोनी 25 वर्ष पुत्र स्व. कल्लन ने गुरुवार की रात्रि अपनी मां से विवाद करने के बाद ब्लेड से अपने शरीर व गर्दन पर वार कर अपने आप को किया लहुलुहान
जानकारी के अनुसार चांदपुर चौराहे के के समीप गुरुवार की रात्रि में किराए के मकान में रहने वाले युवक विकास ने अपनी मां से रात्रि में वाद विवाद किया जिसके बाद उसने ब्लेड से अपने शरीर पर कई बार करके अपने आप को लहूलुहान कर लिया और अपनी गर्दन भी काट दी सूचना मिलने पर पहुचे चौकी मड़ौली के फैंटम दस्ते 49 में लगे कर्मचारी कांस्टेबल अशोक कुमार यादव और कांस्टेबल रविंद्र पांडे तत्काल मौके पर पहुंचे और उसकी गर्दन को दबाकर किसी तरह बहते हुए खून को रोका और बिना किसी देर के उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए तत्काल बगल में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में लेकर गए जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।