Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

काम मिलने पर मनरेगा मजदूरों चेहरे पर आई खुशी

वाराणसी ।बङागांव विकासखंड पिण्ड्रा के मंगारी गांव में घोटाले के आरोप में निलंबित ग्राम प्रधान नंदलाल जायसवाल  अपने कार्यकाल में अब तक मनरेगा...



वाराणसी ।बङागांव विकासखंड पिण्ड्रा के मंगारी गांव में घोटाले के आरोप में निलंबित ग्राम प्रधान नंदलाल जायसवाल  अपने कार्यकाल में अब तक मनरेगा मजदूरों से केवल एक बार कार्य लिया था घोटाले में आरोप सिद्ध होने पर इनके समस्त वित्तीय अधिकारों को छीन लिया गया लेकिन अब जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश पर ग्राम सभा में हो रहे कार्यों में 20 वर्ष पुराने तालाब में पड़े कूड़ा ,कचरा ,कीचड़ को साफ करने के लिए 3 सदस्यीय ग्राम प्रधानों ने आज मंगारी बाजार  के पीछे तालाब की सफाई मनरेगा मजदूरों के द्वारा शुरू करा दी गई है तालाब में इतने कीचड़ और कूड़े पड़े हुए हैं कि साफ सफाई करने में बड़ी दिक्कत हो रही है  वही  तालाब की  सफाई  की जानकारी  के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल सिंह   मौके पर  पहुंचकर  मजदूरों को  होने वाले कष्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की । फिर भी मनरेगा मजदूर तन मन से लगे हुए हैं वही कार्य कर रहे मनरेगा मजदूरों  मैं भोला प्रसाद, मेवालाल, वीरेंद्र राम, तहसील दार, मनोज , और अवधेश मजदूरों ने बताया कि कई वर्ष के बाद काम मिला है   मजदूरों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और मास्क लगाकर कार्य कर रहे हैं ।