वाराणसी, खबर बनारस ।आज लोहता श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने से महिला ने लोहता रेलवे स्टेशन पर एक बच्चे को जन्म दिया । ...
वाराणसी, खबर बनारस ।आज लोहता श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने से महिला ने लोहता रेलवे स्टेशन पर एक बच्चे को जन्म दिया ।
 मिली जानकारी के अनुसार रुबिका पत्नी जोत प्रकाश ग्राम कुड़का लाइन बाजार जिला जौनपुर निवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने घर जाने के लिए वाराणसी जा रही ट्रेन से अपने पति व ननद के साथ घर वापसी हो रहे थी । कि ट्रेन प्रयागराज स्टेशन पहुची तो महिला को पेट मे काफी तेज दर्द होने लगा जिसपर महिला ने लगभग डेढ़ घण्टे बाद दर्द से कराह उठी जिसपर यात्रियों ने गार्ड को सूचना दिया, गार्ड ने ट्रेन को लोहता रेलवे स्टेशन पर रोकी जहाँ महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया ।