बड़ागांव वाराणसी ८ मई -- फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी सड़क दुर्घटना में घायल किसान की ईलाज के दौरान कल शाम बीएचयू ट्रामा से...
बड़ागांव वाराणसी ८ मई -- फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी सड़क दुर्घटना में घायल किसान की ईलाज के दौरान कल शाम बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव निवासी किसान जयसिंह 4 अप्रैल की शाम लगभग 7:30 बजे साइकिल से पिण्ड्रा की तरफ दवा लेने जा रहे थे की कैथौली गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गये थे । १०८ एंबुलेंस के द्वारा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिन्डरा ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान कल शाम किसान की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत किसान के परिवार में पत्नी सुनीता सिंह के अलावा 19 वर्षीय पुत्र सौरभ व 16 वर्षीय पुत्री शिवांगी हैं ।