Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

डोमरी में अज्ञात कारणो से युवक ने फाँसी लगाकर की खुदखुशी

वाराणसी/रामनगर ।थाना क्षेत्र के डोमरी गाँव मे युवक द्वारा फाँसी लगाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । घटना के अनुसार मनीष शर्मा(...



वाराणसी/रामनगर ।थाना क्षेत्र के डोमरी गाँव मे युवक द्वारा फाँसी लगाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । घटना के अनुसार मनीष शर्मा(19) सुबह सब्जी लेने घर से निकला और फिर वापस 9 बजे घर आने के बाद वह अपने कमरे में चला गया । बहुत देर बाद जब बाहर नही निकला तो परिजनों को कुछ शक हुआ । कुर्सी लगाकर खिड़की से झांका तो परिजनों के होश उड़ गए । मनीष ने दुपट्टा के सहारे पंखे से लटक अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पिता जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि मनीष इस वर्ष इंटर की परीक्षा दिया है । बीते कुछ दिनों से मनीष परेशान रह रहा था । मनीष दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था ।