महिला काफी दिनों से बीमार थी वाराणसी । आज करो ना से वाराणसी में दूसरी मौत होने के कारण शहर में भय का माहौल उत्पन्न सीएमओ डॉ. ...
महिला काफी दिनों से बीमार थी
वाराणसी । आज करो ना से वाराणसी में दूसरी मौत होने के कारण शहर में भय का माहौल उत्पन्न सीएमओ डॉ. बीबी सिंह ने बताया कि 58 वर्षीय मृत महिला मरीज का संबंध लल्लापुरा हॉटस्पॉट से है l यह मरीज दिनांक 4 मई को बीएचयू सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराई गई थी l पिछले 15 वर्षों से मरीज डायबिटीज हाइपरटेंशन व हाइपोथाइरॉएडिज्म की बीमारी से ग्रसित थीl इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक मरीज सेवेयर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन की श्रेणी में इलाज के लिए भर्ती हुई थीl भर्ती के बाद से ही मरीज के लिए लगातार आवश्यक ऑक्सीजन कंसंट्रेशन बनाए रखने के साथ उपरोक्त बीमारियों का भी इलाज किया जा रहा थाl बताते चले कि इसके पहले भी रोहनिया गंगापुर निवासी वृद्ध की मौत भी बीएचयू इलाज के दौरान ही हुई थी।