Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

हेडफोन लगाकर पटरी पर टहल रहे युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत

वाराणसी । रोहनिया थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव के  सामने रेलवे लाइन पर बुधवार की रात्रि में लगभग 7:30 पर हरिहरपुर निवासी 20 वर्षीय जय सिंह न...



वाराणसी । रोहनिया थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव के  सामने रेलवे लाइन पर बुधवार की रात्रि में लगभग 7:30 पर हरिहरपुर निवासी 20 वर्षीय जय सिंह नामक युवक का ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार जय सिंह ने अपने कान में ईयर फोन लगाकर किसी से बात करते हुए शौच करने के लिए रेलवे लाइन के पार करते समय अचानक उस दौरान दो बोगी वाली ट्रेन आ गई मृतक जय सिंह के कान में ईयर फोन लगे होने के कारण ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। जिसके दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। मृतक दो भाई में सबसे छोटा था। तथा भूलनपुर में एक प्राइवेट विद्यालय में अध्यापक था।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।