वाराणसी ।लालपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोयेपुर गांव मे 15 मई शुक्रवार को डम्पी तिवारी (बाबा ), राजाबाबू इंफ्रास्ट्रक्चर संदीप जायसवाल व सुद...
वाराणसी ।लालपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोयेपुर गांव मे 15 मई शुक्रवार को डम्पी तिवारी (बाबा ), राजाबाबू इंफ्रास्ट्रक्चर संदीप जायसवाल व सुदर्शन गुड्डू जायसवाल के नेतृत्व मे 50 से ज्यादा गरीब असहाय महिलाओ व बच्चों को राशन का किया वितरण |
सुदर्शन गुड्डू जायसवाल ने राशन वितरण करने के दौरान बताया की शुक्रवार को उनकी भाभी का बरसी है कोरोना वैश्विक महामारी के कारण ज़ब से लाकडाउन लागू हुआ उसके एक दिन बाद से ही गरीब असहाय लोगो के घर घर जाकर सूखा राशन या बना हुआ भोजन वितरण करते चले आ रहे है यह कार्य कई जगहों पर किया जा रहा है और बताया की आगे ज़ब तक लाकडाउन रहेगा तब तक राशन वितरण का कार्य जारी रहेगा |
द्रोपदी, अर्चना, सीता, तनु, शकुंतला, सविता, शांति, मीरा, सुतबुल, मजनू, पार्वती, पतालू, चांदनी, होरी सहित अन्य सैकड़ो महिलाओ व बच्चों को राशन का वितरण किया गया |
उन्होंने कहा कि आखिरी सांस तक जनहित, देशहित, समाजहित के लिए कार्य करता रहूंगा।
राशन वितरण करने मे सुदर्शन गुड्डू जायसवाल, डम्पी तिवारी (बाबा ), संदीप जायसवाल, संतोष प्रजापति, मोहनी दादा सहित अन्य समाजसेवी लोग उपस्थित रहे