Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

कंटेनर में मिले50 श्रमिक बिना किसी सोशल डिस्टेंशिंग के सरकार की योजनाओं पर उठ रहा सवाल

वाराणसी ।महाराष्ट्र से कंटेनर में बैठ कर जा रहे थे   तभी  ट्रैफिक सीओ यातायात अवधेश पांडे की मौजूदगी में चेकिंग के दौरान चौका घा...

वाराणसी ।महाराष्ट्र से कंटेनर में बैठ कर जा रहे थे   तभी  ट्रैफिक सीओ यातायात अवधेश पांडे की मौजूदगी में चेकिंग के दौरान चौका घाट पर एक कंटेनर के रोके जाने पर जब अंदर देखा तो होश उड़ गए कंटेनर के अंदर बिना सोशल डिस्पेंसिंग के  50 से भी अधिक संख्या में  लोग मिले जिसमें महिलाा व बच्चे भी शामिल थे वाराणसी । वापस उनके घर पहुँचाने के लिए सरकार भले ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही हो या सरकार द्वारा अनेक प्रबंध किए जा रहे हो पर ये सभी व्यवस्थाए तब धरि की धरी रह जा रही है जब ऐसी तश्वीरें समाज के सामने आ रही है।
  पुलिस की निगाहें उस वक्त सन्न रह गयी जब एक कंटेनर में 50 श्रमिक बिना किसी सोशल डिस्टेंशिंग के अपने गंतव्य को निकल पड़े थे । ये श्रमिक महाराष्ट्र से चले है और वाराणसी होते हुए उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिले में जा रहे थे।
लेकिन वाराणसी पुलिस ने इन्हें चौकाघाट के नजदीक ही पकड़ लिया और जब कंटेनर का दरवाजा खुला तो हर कोई सन्न रहा गया। कंटेनर में 50 श्रमिक बिना सोशल डिस्टेंशन के बैठे रहे श्रमिकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे हैं फिलहाल पुलिस ने इन्हें वाराणासी में बनें जांच केन्द्र मिर्जामुराद भेज दिया है और सभी की टेस्टिंग की जाएगी बता दें कि यह सभी चार दिनों पहले महाराष्ट्र से निकले हुए थे।