अभी भी कोरोना को मज़ाक में ही ले रहे काशीवासी वाराणसी,खबर बनारस। वैश्विक महामारी कोरोना के दहशत से देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया धहल उठी है। ...
अभी भी कोरोना को मज़ाक में ही ले रहे काशीवासी
वाराणसी,खबर बनारस। वैश्विक महामारी कोरोना के दहशत से देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया धहल उठी है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है। काशी में हर दिन कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, चार लोग मौत के मुंह में भी समा चुके हैं बावजूद इसके काशी वासी आज भी कोरोना को मजाक में ही ले रहे है। कोरोना के लगातार बढ़ते दहशत के बीच आलम यह है कि गंगा घाट पर मस्ती के लिए रोजाना सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है। यह तस्वीर जो आप देख रहे हैं यह सोमवार की सुबह काशी के पंच गंगा घाट की है जहां घाट पर नहाने कम मस्ती करने के उद्देश्य से सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हुए हैं। इन लोगों को ना तो किसी सुरक्षा का ध्यान है और ना ही किसी मानकों का ख्याल। सोशल डिस्टेंस आउट मास्क आदि इनके लिए महज एक मजाक है। अगर स्थिति यही रही तो वह दिन दूर नहीं,जब काशी की गली गली कोरोना के कहर और दहशत से जूझ रही होगी।