वाराणसी,पिंडरा। फुलपुरथाना अंतर्गत बरवा में मंगलवार को देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर चचेरे भाई की हत्या के मामले मे नामजद मुख्य अभियुक्त के...
वाराणसी,पिंडरा। फुलपुरथाना अंतर्गत बरवा में मंगलवार को देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर चचेरे भाई की हत्या के मामले मे नामजद मुख्य अभियुक्त के पुत्री व भतीजे को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम बच्चों के बिवाद मे महेंद्र मिश्रा द्वारा आटा चक्की चलाने वाले के चचेरे भाई अनिल मिश्रा उर्फ मुन्ना को घेर कर रॉड व डंडे से प्रहार कर मौत की नींद सुलाने के मामले में पुलिस ने मृत अनिल के पुत्र सचिन की तहरीर पर मुख्य अभियुक्त महेंद्र समेत 6 लोगों के खिलाफ धारा 147,148,149,323,504,506,302 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई
वही इंस्पेक्टर सनवर अली व महिला आरक्षी मिथलेश पटेल व सिपाही की मदद से भाग रहे दोनों आरोपियों को खालिसपुर तिराहे पर खड़े महेंद्र के भतीजे दशरथ व उसकी पुत्री साक्षी को धर दबोचा।पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया। वही घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।