Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

मिशन समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष ने गरीबों में बांटा राहत सामग्री

      वाराणसी । कोरोना महामारी के जंग में लॉक डाउन   मिशन समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष डंपी तिवारी बाबा ने सोयेपुर, लमही,ओमनगर,अलकापुरी, शान्...



      वाराणसी । कोरोना महामारी के जंग में लॉक डाउन   मिशन समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष डंपी तिवारी बाबा ने सोयेपुर, लमही,ओमनगर,अलकापुरी, शान्तिपुरम कॉलोनी, छोटा लालपुर सहित कई क्षेत्रों के गरीब और असहाय लोगों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया।  खादय सामग्री में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 5 किलो आलू, 1 किलो प्याज, 1 किलो दाल, मिर्चा, हल्दी , नामक का पैकेट वितरित किया। एक तरह से सम्पूर्ण किट वितरित किया गया। इस पर डंपी तिवारी ने कहा कि हर जरूरतमंद लोगों का मदद करना हम सभी भारतवासियो का धर्म और कर्त्तव्य है और जब से लॉक डाउन हुआ है तब से निरंतर असहाय लोगों की मदद करता आ रहा हूँ। उन्होंने कहा कि आखिरी सांस तक जनहित, समाजहित और देशहित के लिए कार्य करता रहूंगा। वितरण कार्यक्रम में यश सिंह राजपूत, महेश उपाध्याय, रजत पांडेय, रंजन त्रिपाठी, मोनी दादा सहित कई लोग मौजूद थे।