** *ग्रीन व आरेंज जोन में कापियों का मूल्यांकन शुरू, सूबे के 55 लाख छात्र ,छात्राओं को परिणाम का इंतजार* वाराणसी। उत्तर प्रदेश म...
**
*ग्रीन व आरेंज जोन में कापियों का मूल्यांकन शुरू, सूबे के 55 लाख छात्र ,छात्राओं को परिणाम का इंतजार*
वाराणसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम का करीब 55 लाख छात्र- छात्राओं को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि इस समय पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, फिर भी यूपी के ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के कापियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है। वाराणासी में भी हालात पर नजर रखी जा रही।lnp सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो जाने के बाद 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शीघ्र जारी होने की उम्मीद बढ़ गई है। इधर उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2020-21 का कैलेंडर भी जारी कर दिया है। lnpयदि सबकुछ ठीक रहा तो आगामी 17 अगस्त से पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी।
इस वर्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीयता को बरक़रार रखने के लिए राज्य में सख्ती और पारदर्शिता के साथ बोर्ड परीक्षाएं अपने नियत समय पर सुचारू रूप से संपन्न हो गई है।इस बार करीब 4 लाख परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं छोड़ दिया था। lnpपरीक्षा खत्म होने तक 400 से अधिक नकलची पकड़े गए तथा करीब 233 के खिलाफ प्रथमिकी भी दर्ज कराई गई।
आपको lnpबतादें कि यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन कार्य कोरोना महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था, परन्तु 5 मई से कापियों lnpका मूल्यांकन पुनः शुरू कर दिया गया है। मूल्यांकन कार्य की गति को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि मई के अंत तक परीक्षा परीणाम घोषित कर दिए जाए।
*यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा से संबंधित मुख्य तथ्य*
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुई थी। lnpप्रथम दो दिनों में करीब 2 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं छोड़ दी।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए करीब 56 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत हुए हैं। जिसमें हाईस्कूल के लिए करीब 30 लाख और इंटरमीडिएट के लिए करीब 25 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च को और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 मार्च, 2020 को समाप्त होनी थी। lnpपरन्तु कतिपय कारणों से बोर्ड परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया था।
उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित lnpकरने के लिए कई नई व्यवस्था और सख्त नियम लागू किए जिसका सार्थक परिणाम भी आने वाला है।