Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

अधिवक्ताओं ने गरीबों मे बांटे हरी सब्जियों के पैकेट

वाराणसी, खबर बनारस ।अधिवक्ता जागरुक मंच की तरफ से आम जन मानस को ताजा हरि सब्जियो का वितरण किया गाया और इस कार्य को हर तिन दिन प...

वाराणसी, खबर बनारस ।अधिवक्ता जागरुक मंच की तरफ से आम जन मानस को ताजा हरि सब्जियो का वितरण किया गाया और इस कार्य को हर तिन दिन पे किया जाएगा जिससे सभी जरूरतमंद लोगो को ताजी सब्जिया प्राप्त हो सके तथा ऊन किसान भाईयो की भी यथा सम्भव मदद हो सके जिनको अपने फसल की लागत तक प्राप्त नही हो पा रही है उक्त सुचना सेंट्रल बार के पुर्व उपाध्यछ अवनीश त्रिपाठी'बब्बू' द्वारा दी गई तथा उक्त कार्य मे अधिवक्ता पुनीत तिवारी वरिस्ठ अधिवक्ता इकबाल हसन पप्पू तथा राहुल श्रीवास्तव जी मुख्य रूप से शामिल रहे।