वाराणसी, खबर बनारस । लॉक डाउन के दौरान कहीं कहीं पुलिस का क्रूर चेहरा दिख रहा है तो कहीं कहीं सेवा समर्पण और संवदेना संग खाकी ...
वाराणसी, खबर बनारस । लॉक डाउन के दौरान कहीं कहीं पुलिस का क्रूर चेहरा दिख रहा है तो कहीं कहीं सेवा समर्पण और संवदेना संग खाकी के मानवता वाले चेहरे भी लोगों को पुलिस में विश्वास रखने को मजबूर कर रहे हैं यह तस्वीर लहरतारा चौराहे की है जहाँ
नासिक झारखंड बिहार जाने के लिए पैदल ही दर्जनों की संख्या में मजदूरपरिवा परिवार समेत आ पहुँचे पुलिस ने इनके बच्चों को दूध मंगाकर न सिर्फ पिलाया बल्कि इनके साथ बातचीत भी किया खास बात यह रही कि इस दौरान मजदूरों के बच्चे बिना झिझक पुलिस से बातचीत करते रहे