वाराणसी, खबर बनारस । शहर में कोरोना वायरस जैसी महामारी दिन प्रतिदिन अपना पैर पसार रही है ऐसे में बड़ागांव थाना क्षेत्र अभी तक संक्रमण से को...
वाराणसी, खबर बनारस । शहर में कोरोना वायरस जैसी महामारी दिन प्रतिदिन अपना पैर पसार रही है ऐसे में बड़ागांव थाना क्षेत्र अभी तक संक्रमण से कोसो दूर था लेकिन प्रवासी श्रमिकों के द्वारा गांव की तरफ पलायन के बाद से इसके संक्रमण फैलने की आशंका का भय बढ़ गया है।इसी क्रम में क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत माधोपुर गांव में कोरोना का एक संक्रमित मरीज मिलने के बाद पुलिस ने उस गांव को सील कर दिया तथा गांव में प्रवेश और निकास के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं और पुलिस द्वारा हिदायत दिया गया है कि कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा।
सूत्रों ने बताया कि उपरोक्त गांव में आज से सात दिन पूर्व नौ प्रवासी श्रमिक घर वापस लौटे थे जिन्हें ग्राम प्रधान द्वारा गांव के बाहर पंचायत भवन में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। इसमें से एक प्रवासी जो मुंबई में रहकर मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था वह अपने पिता और चाचा के साथ ट्रक में बैठकर घर वापस आ गया। यहां पंचायत भवन में मैकेनिक अपने को अस्वस्थ महसूस कर ईएस आई डी अस्पताल में जांच कराने पहुंच गया वहां सैंपलिंग के बाद कल उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने गांव को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए स्वास्थ्य विभाग और पुलिसकर्मियों की टीम गांव में लगा दिया गया है जिसमें आज पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की जांच कराने के साथ ही गांव एवं परिवार के लोगों का थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा। इस बात की जानकारी मिलते ही गांव सहित आसपास के ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है।