Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

अधिकारियों ने किया हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण

वाराणसी, खबर बनारस। शहर में संक्रिमित संक्रमण कोरोना के चलते 3 लोगो की मृत्यु के बाद जनपद के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की जिले के आला अ...



वाराणसी, खबर बनारस। शहर में संक्रिमित संक्रमण कोरोना के चलते 3 लोगो की मृत्यु के बाद जनपद के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की जिले के आला अधिकारियों के द्वारा वहाँ की सुरक्षा व लॉक डाउन के नियमो के पालन की समीक्षा की गयी उसी कड़ी में जिले के एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह और एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने आज हॉटस्पॉट एरिया ओमकालेश्वर थाना आदमपुर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को ठीक कराते हुए व सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों ओर अधिकारियों को नागरिको के सुरक्षा के साथ अपनी सुरक्षा के लिये भी चौकने रहने को कहा
व लॉक डाउन के नियमो का अनुपालन सख्ती से  करवाने आवश्यक निर्देश दिया..