Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

*कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आगे आया जिला आकांक्षा समिति

*जिला आकांक्षा समिति ने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सम्मान में उपलब्ध कराए उपहार सामग्री* *जिला आकांक्षा समिति ने वाराणसी जनपद के साथ...




*जिला आकांक्षा समिति ने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सम्मान में उपलब्ध कराए उपहार सामग्री*
*जिला आकांक्षा समिति ने वाराणसी जनपद के साथ-साथ गाजीपुर, जौनपुर एवं चंदौली के भी कोरोना योद्धाओं को भेजें उपहार सामग्री*
  वाराणसी ।  कोरोना वैश्विक महामारी के आपदा एवं संकट की घड़ी में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए रात-दिन एक किए चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफो के सम्मान में मंगलवार को जिला आकांक्षा समिति आगे आया और वाराणसी जनपद ही नहीं बल्कि वाराणसी मंडल के दूसरे जनपद गाजीपुर, जौनपुर एवं चंदौली के भी डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ को ढ़ेर सारी उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल के आवास पर जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती राधिका कृष्णा (कमिश्नर दीपक अग्रवाल की धर्मपत्नी) तथा उपाध्यक्ष सुहानी (जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की धर्मपत्नी) ने जनपद वाराणसी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जनपद जौनपुर, गाजीपुर एवं चंदौली के लिए अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को कोरोना योद्धाओं को मुहैया कराए जाने हेतु उपहार सामग्री उपलब्ध कराया। जिसमें प्रमुख रुप से रूप से बटर बाइट गोल्ड बिस्किट, फाइव स्टार चॉकलेट, सॉफ्ट ड्रिंक, सोया ड्रिंक के साथ-साथ हेलमेट एवं चश्मा आदि प्रमुख रूप से रहे। वाराणसी जिले के लिए बिस्किट, चॉकलेट, सोया ड्रिंक, सॉफ्ट ड्रिंक आदि सामग्री के अलावा 50 हेलमेट एवं 50 चश्मा, जौनपुर के लिए 25 हेलमेट एवं 25 चश्मा, जनपद गाजीपुर के लिए 20 हेलमेट एवं 20 चश्मा तथा जनपद चंदौली के लिए 20 हेलमेट एवं 20 चश्मा भी उपहार स्वरूप भेंट किया। कोरोना योद्धाओं तक सम्मान स्वरूप पहुंचाए जाने हेतु उपहार सामग्री स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को कई कार्टूनों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया।
 इस अवसर पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसएसपीजी, मुख्यमंत्री चिकित्सा अधीक्षक राज्य कर्मचारी बीमा चिकित्सालय आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।