वाराणसी ।सब्जी मंडी के आये दिन नए समय सारिणी से आजिज आये सब्जी व्यवसायियों ने सड़क पर सब्जी फेक जताया नाराजगी, पुलिस के समझाने के बाद लगायी द...
वाराणसी ।सब्जी मंडी के आये दिन नए समय सारिणी से आजिज आये सब्जी व्यवसायियों ने सड़क पर सब्जी फेक जताया नाराजगी, पुलिस के समझाने के बाद लगायी दुकानें
*लमही सब्जी मंडी के खुलने व बंद होने के नये समय का विरोध कर रहे सब्जी व्यवसायियों ने विरोध मे सब्जियों को फेका उनका कहना है कि पुराना समय निर्धारित किया जाये ताकि खरीद बिक्री में हो सके सहूलियत।सूचना पर कार्यवाहक चौकी प्रभारी अजय यादव ने पहुँचकर उन्हें समझाते हुए अपनी समस्याओं के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारियों को पत्रक देकर अपनी बात रखने की बात कहकर लोगों के विरोध को कराया समाप्त,*