वाराणसी। शहर में आज जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एसएसपी प्रभाकर चौधरी करिखयांव बॉर्डर पर किया औचक निरीक्षण बॉर्डर पर पैदल मजदूर जो भी लोग आते ...
वाराणसी। शहर में आज जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एसएसपी प्रभाकर चौधरी करिखयांव बॉर्डर पर किया औचक निरीक्षण बॉर्डर पर पैदल मजदूर जो भी लोग आते हैं उन सभी लोगों को सेंटर पहुंचाया जाए उसके बाद जिलाधिकारी और एसएसपी ने पहुंचकर पिड्रा के नेशनल कॉलेज में निरीक्षण किए
निरीक्षण के दौरान मजदूर और प्रवासियों से पूछें कि आप लोगों को खाना पीना नाश्ता मिला मजदूर बोले हां मिल गया है वही उस दौरान कोई कमी या नहीं पाएगी पिंडरा एसडीएम मणिकंडन ने बताया जिला अधिकारी के निर्देशानुसार जो भी व्यक्ति बॉर्डर से पर पैदल आ रहे हैं उन लोगों को नेशनल इंटर कॉलेज में रोककर खाना-पीना खिलाकर उन सभी लोगों को झारखंड और बिहार और यूपी के लोगों को अलग अलग किया गया है व जो बनारस के है उनको काजी सराय के गोकुलधाम स्कैनिंग करा के उनको भी और सभी को बसों द्वारा उनके घर पहुंचाया जा रहा है इस मौके पर पिंडरा एसडीएम मणिकंडन फूलपुर थाना प्रभारी सनवर अली अपने फोर्स के साथ मौजूद रहे