देवरिया,गोरखपुर। सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम फुलवरिया लच्छी में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दिया ...
देवरिया,गोरखपुर। सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम फुलवरिया लच्छी में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दिया घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को हिरासत में ले मामले की जांच कर रही है जानकारी के मुताबिक मृतक राम तपस्या यादव रिटायर्ड फौजी थे रविवार की रात उनका बेटा जमीन को लेकर उनसे विवाद कर लिया जिसके बाद युवक ने ईंट तथा कुल्हाड़ी से प्रहार कर अपने पिता को लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुँचे, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही मौत हो गई
सूत्रों ने बताया कि
रिटायर्ड फौजी राम तपस्या बैतालपुर स्थित इंडियन ऑयल डिपो में गार्ड के पद पर कार्यरत थे। करीब 10 साल पहले मिलिट्री से रिटायर होने के बाद डिपो में काम करने लगा था तथा मृत फौजी राम तपस्या ने दो शादी की थी पिता की हत्या करने वाला पहली पत्नी का पुत्र प्रदीप है जो नशे का आदी भी है हर रोज पिता से जमीन व पैसे को लेकर विवाद करता रहता था
राम तपस्या की दूसरी पत्नी संगीता देवी ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में शराब के लिए पैसा नहीं देने पर पहली पत्नी बिगनी देवी के पुत्र प्रदीप यादव ने घर में रखे कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिया। उधर, कोतवाल पुलिस का कहना है कि आरोपित हिरासत में है मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी