वाराणसी।जंसा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेमापुर में रविवार की देर रात असलम 42 वर्ष अपने अन्य दो भाइयों के साथ मुंबई से घर आया ...
वाराणसी।जंसा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेमापुर में रविवार की देर रात असलम 42 वर्ष अपने अन्य दो भाइयों के साथ मुंबई से घर आया था।प्रधान द्वारा गांव में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में तीनों भाइयों को रखा गया था।लेकिन असलम बीमार होने की बात कह कर रात में ही वह अपने घर चला गया था। सोमवार की अलसुबह असलम की मौत हो गई। ग्राम प्रधान मीरा देवी ने बताया कि असलम अपने दो अन्य भाइयों के साथ मुंबई से चलकर पहले बलरामपुर पहुंचा था।उसके बाद तीनो भाई वहां से रविवार को हरहुआ स्थित गोकुलधाम पहुंचे थ। जहां पर तीनों की थर्मल स्कैनिंग व जांच पड़ताल होने के बाद उन लोगों को घर के लिए भेजा गया था। मौत की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य रामचंद्र पाल ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम को दे दिया है। अब जांच बाद पता चलेगा कि असलम की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। सूचना मिलते हैं पुलिस और प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच रही है।