* *वाराणासी/रोहनिया* के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा रोहनिया थाने पर तैनात उप निरीक्षक रामचंद्र यादव तथा हाट स्पॉट एरिया गंगा...
*
*वाराणासी/रोहनिया* के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा रोहनिया थाने पर तैनात उप निरीक्षक रामचंद्र यादव तथा हाट स्पॉट एरिया गंगापुर के चौकी प्रभारी संजय राय को लाकडाउन के दौरान अपनी निर्धारित ड्यूटी के अलावा करोना वायरस कोविन-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु क्षेत्र में अपनी ड्यूटी पर पूरी निष्ठा के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर इस महामारी कोरोना वायरस के बचाव हेतु लोगो को जागरूक किया और लाकडाउन का पालन कराने में पूरा सहयोग दिया जिसे प्रभावित होकर कप्तान प्रभाकर चौधरी ने कर्तव्य के प्रति कटिबद्धता व समर्पण की प्रशंसा करते हुए अपने कर्तव्य एवं दायित्वों को समझने वाले उपनिरीक्षक रामचंद्र यादव व चौकी प्रभारी गंगापुर संजय राय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में दरोगा को प्रशस्ति पत्र मिलने पर उपजिलाधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक,ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक पांडेय और रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बधाई दिए।