Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

वाराणसी मे दो नये कोरोना मरीज मिले

वाराणसी।   बीएचयू लैब से आज 65 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए l  जिसमे दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं l अन्य सभी परिणाम नेगे...

वाराणसी।   बीएचयू लैब से आज 65 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए l  जिसमे दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं l अन्य सभी परिणाम नेगेटिव    2 नए मरीजों में एक नरिया सुंदरपुर वाराणसी में रहने वाला 73 वर्षीय पुरुष हैl लगभग 10 दिन पूर्व पॉजिटिव आए मरीज का बेटा दिल्ली से वापस आया था, मरीज को  जुखाम बुखार महसूस होने पर शंका के आधार पर उसके द्वारा  बीएचयू फ्लू ओपीडी में स्वयं अपना सैंपल दिया गयाl  दूसरा 58 वर्षीय मरीज जोकि जेतपुरा का रहने वाला है, अपर निदेशक स्वास्थ्य वाराणसी मंडल (ए.डी. ऑफिस ) के कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है ,स्वास की समस्या होने के कारण मरीज द्वारा बीएचयू फ्लू ओपीडी में अपना सैंपल दिया गया था l नेगेटिव आए परिणामों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती सीएससी शिवपुर के वार्ड बॉय जो कि  सीरगोवर्धन हॉटस्पॉट से संबंधित है, के द्वितीय फॉलो अप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उसे स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया जा रहा है l  आज जनपद में कुल 94 सैंपल लिए गए l जिसमें 33 सैंपल ईएसआईसी के flu ओपीडी में, 25 बीएचयू में तथा 36 सैंपल मोबाइल टीम द्वारा लिए गएl अब तक जनपद में कुल 3096 सैंपल लिए जा चुके हैं ,जिसके सापेक्ष 2915 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुका है, जिसमें 87 का परिणाम पॉजिटिव आया,2828 का परिणाम नेगेटिव आया वही 181 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है l
  *इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 87 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जिसमें 55 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं l वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 है l*
नरिया सुंदरपुर नया हॉटस्पॉट बनेगा l इस प्रकार *जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 30 हो गई है*, जिसमें बजरडीहा, लोहता व गंगापुर ग्रीन जोन में आ चुके हैं, वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 27 है lइन 27 हॉटस्पॉट में नक्कीघाट ,पितरकुंडा, अर्जुनपुर, Madhauli, रेवड़ी तालाब, सूर्य विला, संजय नगर कॉलोनी, जेरेगुलर ,सप्तसागर काशीपुरा, हरतीरथ, छोटी पियरी, सुजाबाद व गोला ऑरेंज जोन में आ चुके हैं, अवशेष 13 हॉटस्पॉट रेड जोन में है l